संघर्ष करना सीखना होगा
आसान नहीं है हीरों को तराशना , घंटो मेहनत करता है कोई। चोट खाके भी हीरे चमकते है , खुद टुकड़े होके, दूसरों की शोभा बढ़ाते है। हीरे यूँ ही नही चमकते , आकार ऐसा बनाना होता है। इंद्रधनुष बनाने के लिए , हर रंग को मिलाना होता है। प्रतिबिम्ब लहरों से हिल जाये, हौंसलों को न हिला सकेगा। रब चाहे तो लीला दिखाए , पर चरणों में शरण तो मिलेगा। आंसू बूँदें ही तो है , बहने दो .... उनका बहन ही अच्छा है संजो के आंसुओं को कौन रखता है ? वक़्त बदलता है ,