जो खोया है उसे पाना है ,
जो पा लिया उससे खोना नहीं ।

ज़िन्दगी एक समुन्दर है ,
जितने दूर जाओ ,
उतना ही दौड़ाएगी
 लेकिन लहरें... लहरें तो आगे ही बढ़ती जाएँगी ......

पकड़ नही सकते पानी को
वो हाथों से छूट ही जाएगी
इसलिए ---

गुब्बारों में ख्वाइशें भरो
छोड़ दो आसमान में।
ईश्वर की इनायत से
तेरी मुराद एक न एक दिन ज़रूर पूरी हो  जाएगी। 

Comments

Popular posts from this blog

Budhi amma kahan jaa hi ho?

YE AANKHEIN KUCH KEHTI HAI......

ME AND GUITE